Khan sir Hospital News: खान सर अब मेडिकल क्षेत्र में एंट्री लेने जा रहे हैं. इसके लिए वो एक अत्याधुनिक अस्पताल खोल रहे हैं. इसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. लेकिन इस बीच खबर आई कि अस्पताल में लगे महंगे टाइल्स को अचानक उखाड़ना पड़ा. इसकी वजह बहुत ही हैरान करने वाली है. खान सर ने खुद पूरा मामला समझाया है. पढ़ें रिपोर्ट...
पटना: इन दिनों पटना के मशहूर शिक्षक खान सर मेडिकल क्षेत्र में एंट्री को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वह एक बड़ा अस्पताल बना रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि यहां मरीजों का इलाज सरकारी अस्पताल से भी सस्ते में होगा. खान सर ने यह भी घोषणा की है कि उनके द्वारा ब्लड बैंक, डायलिसिस सेंटर से लेकर कैंसर अस्पताल तक की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इस दिशा में लगातार काम भी कर रहे हैं. कुछ दिनो पहले ही उन्होंने दर्जननभर डायलिसिस मशीन के साथ वीडियो शेयर किया था.
फिलहाल अस्पताल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसी दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसने खुद खान सर को भी हैरान कर दिया. उन्होंने अस्पताल की फ्लोरिंग के लिए बेहद महंगे और चमकदार टाइल्स लगवाए थे, लेकिन बाद में मजबूरी में उन सभी टाइल्स को तोड़कर निकालना पड़ा. जब वजह सामने आई तो खुद खान सर भी दंग रह गए.
क्यों तोड़ना पड़ा टाइल्स
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में खान सर बताते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्होंने अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में महंगे और चमकदार मार्बल जैसे टाइल्स लगवाए थे. लेकिन जैसे ही इंस्पेक्शन के लिए अधिकारी पहुंचे तो उन्होंने तुरंत मार्बल हटाने का आदेश दे दिया. इसके बाद पूरे ऑपरेशन थिएटर से उन महंगे टाइल्स को तोड़कर निकालना पड़ा.

0 Comments